खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ने की संभावना कमजोर पड़ने से विदेशी तेलों में तेजी

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 06:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) विदेशी कारोबारियों में भारत की तरफ से आयात शुल्क बढ़ाने की आशंका कमजोर पड़ने से विदेशी बाजारों में खाद्यतेलों के भाव मजबूती में रहे। इससे स्थानीय तेल- तिलहन बाजार में भी बृहस्पतिवार को लगभग सभी आयातित तेलों में सुधार का रुख रहा।
बाजार सूत्रों का कहना है कि अभी भी तिलहन कारोबार पर सस्ते विदेशी तेलों के आयात का दबाव बना हुआ है। लेकिन सरसों तेल कंपनियों मिश्रण के लिए सोयाबीन डीगम की मांग बढ़ने से सोयाबीन डीगम की कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। दूसरी ओर सरसों किसानों द्वारा अपनी ऊपज मंडियों में कम लाने से सरसों भाव में सुधार रहा।

सूत्रों ने कहा कि इंदौर के वायदा कारोबार में सोयाबीन के अक्टूबर अनुबंध का भाव एमएसपी से 10 से 15 प्रतिशत नीचे चल रहा है जबकि हाजिर बाजार में सूरजमुखी बीज तेल लगभग 15 प्रतिशत और मूंगफली दाना का भाव लगभग पांच प्रतिशत नीचे चल रहा है। इसके अलावा मलेशिया में अगले महीने पाम तेल का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है जहां पहले से ही पामतेल का भारी स्टॉक जमा है।
बृहस्पतिवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,670- 4,725 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 4,830 - 4,880 रुपये।

वनस्पति घी- 965 - 1,070 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,150 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,945 - 1,195 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,545 - 1,685 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,610 - 1,730 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 13,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,750 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,600 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,650 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,800 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,800 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,300 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,600 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,775- 3,800 लूज में 3,575--3,600 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News