पलायन रोकने के लिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना महत्वपूर्ण: नोबल विजेता यूनुस

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 11:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बीच पलायन को रोकने के लिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने सूक्ष्म वित्त उद्योग के स्व नियामक संगठन सा-धन द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा, "सूक्ष्म ऋण ग्रामीण अर्थव्यवस्था के निर्माण के बारे में है। कोरोना संकट ने इस उद्योग को एक मजबूत ग्रामीण अर्थव्यवस्था बनाने में सहायता करने का मौका दिया है। एक मजबूत स्वतंत्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था का निर्माण न केवल ग्रामीण-शहरी पलायन को रोक देगा, बल्कि आने वाले वर्षों में यह पलायन शहरों से गांवों की ओर होने लगेगा।’’
उन्होंने कहा कि सूक्ष्म वित्त संस्थानों को ग्रामीण भारत में उद्यमी तैयार करने के लिये उद्यम पूंजी जैसे कार्यक्रम बनाने चाहिये।

यूनुस ने कहा कि इस क्षेत्र के लिये भारत में एक राष्ट्रीय आपदा कोष बनाने और प्रबंधित करने की आवश्यकता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News