क्रिसिल ने यस बैंक के 18 हजार करोड़ के बांड की रेटिंग बीबीबी बरकरार रखी

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 11:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) क्रेडिट रेटिंग कंपनी क्रिसिल ने यस बैंक के 18,000 करोड़ रुपये के बांड के लिये बीबीबी रेटिंग की फिर से पुष्टि की है।

यस बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को बताया कि क्रिसिल ने 13,941 करोड़ रुपये के टियर II बांड तथा 3,780 करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड की रेटिंग ‘क्रिसिल बीबीबी / स्टेबल'' बनाये रखने की पुष्टि की है।

एजेंसी ने यस बैंक के जमा के प्रमाणपत्रों की रेटिंग को भी ‘क्रिसिल ए2’ बनाये रखा है।

बीबीबी रेटिंग को वित्तीय देनदारियां पूरा करने के लिहाज से मध्यम सुरक्षा का माना जाता है। वहीं ए2 रेटिंग वाली ऋण प्रतिभूतियां बेहद सुरक्षित मानी जाती हैं।

क्रिसिल ने इस बारे में कहा कि देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक ‘भारतीय स्टेट बैंक’ की ठीक-ठाक हिस्सेदारी तथा प्रमुख शेयरधारकों से असाधारण संरचनात्मक समर्थन के कारण रेटिंग को पुराने स्तर पर बनाये रखा गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News