निर्यात ऋण गारंटी निगम चार महीने में निपटाएगा निर्यातकों का बकाया

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 11:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम (ईसीजीसी) ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले चार महीनों में निर्यातकों के सभी बकाया दावों का निपटान कर देगा।

ईसीजीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एम. सेंथिलनाथन ने कहा, ‘‘ हम महामारी से जुड़े प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं। लेकिन हम अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहे हैं और अगले चार महीनों में सभी बकाया दावों का निपटान कर देंगे।’’
वह परिधान निर्यात संवर्द्धन परिषद (एईपीसी) द्वारा आयोजित एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। एईपीसी ने यह वेबिनार ‘कोविड-19 महामारी के हालातों में व्यापार ऋण प्रबंधन’ विषय पर बुलाया था।

सेंथिलनाथन ने कहा कि निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के साथ अपने सौदों के सभी दस्तावेज जमा कर देने चाहिए ताकि प्रक्रिया को तेजी से निपटाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के जेसी पेनी और ब्रिटेन के लॉरा एशले जैसे दो बड़े खुदरा स्टोर के दिवालिया होने से ईसीजीसी को 100 करोड़ रुपये के दावे का भी सामना करना पड़ रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News