भारतीय स्टेट बैंक की 1.5 अरब डॉलर तक की पूंजी जुटाने की योजना

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 08:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका बोर्ड बांड की सार्वजनिक पेशकश या निजी आवंटन के जरिये 1.5 अरब डॉलर (लगभग 11,330 करोड़ रुपये) तक की पूंजी जुटाने पर अगले सप्ताह विचार करेगा।

एसबीआई ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की 11 जून को बैठक प्रस्तावित है। इस बैठक में पूंजी जुटाने की दीर्घकालिक योजना पर विचार किया जा सकता है।

बैंक ने कहा कि समिति बैठक में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अमेरिकी डॉलर अथवा किसी अन्य परिवर्तनीय मुद्रा में बांड की सार्वजनिक पेशकश अथवा निजी आवंटन या दोनों के जरिये एक या एक से अधिक खेप में 1.5 अरब डॉलर की दीर्घकालिक पूंजी जुटाने के प्रस्ताव की समीक्षा करेगी। समिति इसके बाद इस संबंध में निर्णय लेगी।

बैंक ने इससे पहले नवंबर 2019 में बांड के जरिये 3,813.60 करोड़ रुपये जुटाया था।

बीएसई पर एसबीआई का शेयर बृहस्पतिवार को 0.46 प्रतिशत गिरकर 174.05 रुपये पर बंद हुआ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News