विस्तार के पहले ड्रीमलाइनर विमान ने दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर अपनी पहली वाणिज्यिक उड़ान भरी

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 02:28 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) विस्तार ने कहा कि उसके पहले 787-9 ड्रीमलाइनर विमान ने बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली से कोलकाता के लिए अपनी पहली वाणिज्यिक उड़ान भरी। इस विमान को बोइंग ने इस साल फरवरी में सौंपा था।
कंपनी ने बताया कि उसकी घरेलू यात्री उड़ानें सोमवार से शुरू हो गई हैं। ये सेवाएं आंध्र प्रदेश में मंगलवार से और पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार से शुरू हुईं।

विस्तार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कन्नन ने कहा, ‘‘हमें कुछ मार्गों पर पर्याप्त मांग देखने को मिल रही है और हम लोगों को उनके घरों तक पहूंचाकर अपनों से मिलाने में मदद करने के लिए खुश हैं।’’
कोलकाता और बागडोगरा हवाईअड्डों पर बृहस्पतिवार से प्रतिदिन 20 उड़ानों के परिचालन की इजाजत दी गई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News