राजमार्ग प्राधिकरण मानसून से पहले सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करेगा सड़कों की मरम्मत

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 07:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मानसून से पहले राजमार्गों के रखरखाव और मरम्मत के काम को तेजी से निपटाने और प्राथमिकता देने के लिए नीतिगत दिशानिर्देश जारी किए हैं।

एनएचएआई ने बुधवार को सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को पर्याप्त वित्तीय शक्तियां प्रदान की हैं ताकि रखरखाव के काम के लिए तेजी से फैसले लिए जा सकें।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रीय राजमार्गों को गड्ढा मुक्त और यातायात के लायक बनाए रखने के लिए एनएचएआई ने अपने क्षेत्रीय अधिकारियों और परियोजना निदेशकों को राजमार्गों के रखरखाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के आदेश दिए हैं। यह काम मानसून के आने से पहले किया जाना है।’’
बयान के मुताबिक अधिकारियों को 30 जून 2020 से पहले समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। काम में तेजी लाने के लिए एनएचएआई ने नए नीतिगत दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को पर्याप्त वित्तीय शक्तियां दी गयी हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News