गंगवार ने श्रमिकों से जुड़े आंकड़ों के लिये अलग ट्विटर हैंडल पेश किया

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 07:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने बुधवार को श्रम ब्यूरो का एक अलग ट्विटर हैंडल पेश किया। इसके जरिये कामगारों के कल्याण से जुड़े ताजा आंकड़े उपलब्ध कराये जाएंगे।

श्रम ब्यूरो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का एक इकाई है जो खुदरा मुद्रास्फीति, रोजगार आदि के बारे में आंकड़ा संग्रह और उसे व्यवस्थित तथा प्रसारित करता है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘श्रमिकों के कल्याण से जुड़ी ताजी जानकारी उपलब्ध कराने के लिये श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने श्रम ब्यूरो के लिये अलग ट्विटर हैंडल... @ लेबर डीजी... (@LabourDG) पेश किया।’’
इस मौके पर श्रम सचिव हीरालाल सामरिया और श्रम ब्यूरो के महानिदेशक डीपीएस नेगी भी मौजूद थे।

मंत्री ने ट्वीट किया कि यह हैंडल नियमित होगा और देश के श्रम बाजार से जुड़े संकेतकों के बारे में अद्यतन जानकारी देगा।

श्रम ब्यूरो श्रमिकों के पारिश्रमिक, आय, उत्पादकता, औद्योगिक संबंध, कामकाजी और रहन-सहन की स्थिति आदि से जुड़े आंकड़े संग्रह करता है और उसे जारी करता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News