वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की बैठक बृहस्पतिवार को, कोविड-19 के प्रभाव को लेकर होगी चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 06:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषाा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की बृहस्पतिवार को बैठक बुलायी है। बैठक में अन्य बातों के अलावा कोविड-19 के वित्तीय क्षेत्र और अर्थवयवस्था पर प्रभाव के बारे में चर्चा की जाएगी।

कोरोना वायरस महामारी के बाद एफएसडीसी की यह पहली बैठक है। इसमें आरबीअई गवर्नर और वित्तीय क्षेत्र के अन्य नियामक शामिल हैं।
सूत्रों ने कहा कि एफएसडीसी की बैठक वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये होगी और इसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री करेंगी।

यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब फिच रेटिंग्स और क्रिसिल जैसी साख निर्धारण से जुड़ी एजेंसियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था में 5 प्रतिशत तक की गिरावट की आशंका जतायी है।
मोदी सरकार के 2019 में दोबारा से सत्ता में आने के बाद एफएसडीसी की यह तीसरी बैठक है।
आरबीआई गवर्नर के अलावा एफएसडीसी के सदस्यों में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण के चेयरपर्सन शामिल हैं।

वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News