रिलायंस राइट इश्यू से प्राप्त राशि के तीन चौथाई का इस्तेमाल रिण चुकाने में करेगी

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 08:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) अपने मेगा राइट इश्यू से मिलने वाली राशि में से तीन- चौथाई का इस्तेमाल कुछ कर्ज चुकाने में करेगी। राइट इश्यू के पेशकश दस्तावेज में इसका उल्लेख किया गया है।
आरआईएल को उसके प्रस्ताविति राइट इश्यू से कुल मिलाकर 53,036.13 करोड़ रुपये की प्राप्ति होने की उम्मीद है। यह इश्यू 20 मई को खुलकर तीन जून 2020 को बंद होगा।
दस्तावेज में कहा गया है, इसमें से 39,755.08 करोड़ रुपये की राशि ‘‘कंपनी द्वारा लिये गये कर्ज के पूर्ण अथवा एक हिस्से के भुगतान अथवा समय से पहले चुकाने के लिये किया जायेगा।’’
शेष 13,281.05 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कार्यों में किया जायेगा।
राइट इश्यू दस्तावेज के मुताबिक निवेशकों को इसमें आवेदन के लिये शुरु में केवल 25 प्रतिशत भुगतान ही करना होगा। शेष राशि को अगले साल मई और नवंबर में दो किस्तों में चुकानी होगी।
राइट इश्यू के तहत आरआईएल के प्रत्येक 15 शेयर के बदले एक शेयर दिया जायेगा। यह शेयर 1,257 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर आवंटित किये जायेंगे। राइट इश्यू के लिये आवंदन करते समय शेयरधारक को 314.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान करना होगा। शेष 942.75 रुपये की राशि को दो किस्तों में चुकाना होगा। मई 2021 में 25 प्रतिशत की अगली किस्त 314.25 रुपये प्रति शेयर और उसके बाद नवंबर 2021 में शेष 50 प्रतिशत राशि, 628.50 रुपये का भुगतान निवेशक को करना होगा।
अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 30 अप्रैल को प्रत्येक 15 शेयरों के लिये एक राइट इश्यू शेयर जारी कर 53,125 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की है। राइट इश्यू 1,257 रुपये प्रति शेयर के भाव पर दिया जायेगा। बीएसई में कंपनी का शेयर मूल्य 1,408 रुपये पर बंद हुआ।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News