कोयला मंत्रालय ने कोयले की मांग बढ़ाने को उपायों की घोषणा की

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 07:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) लॉकडाउन की वजह से कोयले की मांग में भारी गिरावट दर्ज हुई है। ऐसे में सरकार ने शुक्रवार को कोयले की मांग बढ़ाने के उपायों की घोषणा की है। इनमें कोयला खानों से जुड़े ग्राहकों को कोयले की आपूर्ति बढ़ाना शामिल है।
बिजली मंत्री आर के सिंह के साथ बैठक के बाद कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बिजली क्षेत्र सहित कोल इंडिया लि. (सीआईएल) के ग्राहकों के लिए कई उपायों की घोषणा की। कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
बयान में कहा गया है कि अब सीआईएल के सभी ग्राहकों को कोयला खरीद के लिये ‘रिण सुविधा’ (एलसी) मिलेगी। इससे बिजली उत्पादकों और अन्य कोयला ग्राहकों को कोयले की खरीद पर रिण सुविधा मिल सकेगी।
इसके अलावा कोयला मंत्री ने खानों से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए कोयले की आपूर्ति मात्रा में भी ढील दी है।
बयान में कहा गया है कि अब ऐसे ग्राहक खानों में कोयला उपलब्ध होने पर अनुबंध की मात्रा से अधिक कोयला उठा सकेंगे।
मंत्री ने कहा कि यदि सीआईएल ईंधन आपूर्ति करार (एफएसए) की ऊपरी सीमा की आपूर्ति करती है तो बिजली उपभोक्ताओं पर किसी तरह का प्रदर्शन प्रोत्साहन नहीं लगाया जाएगा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News