एटक ने लॉकडाउन के दौरान छंटनी की निंदा की, श्रम मंत्री को लिखा पत्र

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 07:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) ने श्रम मंत्री संतोष गंगवार को पत्र लिखकर लॉकडाउन के दौरान उद्योगों को कर्मचारियों की छंटनी करने से रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।
मजदूर संघ ने पत्र में एक वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी का हवाला भी दिया, जिसने हाल में 700 कर्मचारियों को निकाला था।
पत्र में कहा गया, ‘‘...खासतौर से फेयरपोर्टल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का संदर्भ देते हुए, उद्योगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को एक मजबूत निर्देश देने के लिए आपसे तत्काल हस्तक्षेप का आह्वान करते हैं, ताकि पूरी तरह गैरकानून ढंग से कर्मचारियों को निकालने पर तत्काल रोक लगे और सभी छंटनी के आदेशों को अनिवार्य रूप से वापस लिया जाए।’’
पत्र में कहा गया कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की पृष्ठभूमि में इस तरह की छंटनी न्याय के खिलाफ है।
पत्र में यह भी कहा गया कि इस तरह के आदेश राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी सलाह के विपरीत हैं। एआईटीयूसी ने कहा है कि इन कंपनियों ने न सिर्फ सलाह को नजरअंदाज किया है, बल्कि कानून की भी अवज्ञा की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News