कोयला मंत्रालय ने बिजली मांग में गिरावट के बाद भी कोयले की आपूर्ति बनाये रहने का अनुरोध किया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 06:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) कोयला मंत्रालय ने बिजली मंत्रालय से कहा है कि वह बिजली की मांग में गिरावट के बाद भी बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति लेते रहने का निर्देश दे।

मामले से जुड़े एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘कोयला मंत्रालय ने बिजली मंत्रालय को पत्र लिखकर सभर बिजली संयंत्रों को यह निर्देश देने को कहा है कि वे कोयले की आपूर्ति लेते रहें क्योंकि कोयले का पर्याप्त भंडार है।’’
सूत्र ने बताया कि रेलवे ट्रैक खाली होने के कारण आपूर्ति भी सुगम है। उसने बताया कि पिछले कुछ महीने पर्याप्त उत्पादन होने के कारण कोल इंडिया पर्याप्त आपूर्ति कर पा रही है और कंपनी के पास अभी 28 दिन का भंडार है।

कोल इंडिया ने 2019-20 में 6021.4 लाख टन कोयले का उत्पादन किया है। इससे पहले 2018-19 में 6068.9 लाख टन कोयले का उत्पादन किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News