लार्सन एंड टूब्रो को भारतीय सेना से मिला अत्याधुनिक आईटी यूक्त नेटवर्क लगाने का ठेका

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 09:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) इंजीनिरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूब्रो को भारतीय सेना से उन्नत सूचना प्रौद्योगिकी आधारित (आईटी)अत्याधुनिक प्रणाली लगाने का बड़ा ठेका मिला है।
इस प्रणाली का उपयोग ‘नेटवर्क ऑफ स्पेक्ट्रम’ के तहत सशस्त्र बल के नेटवर्क को संचालित करने में किया जाएगा।
हालांकि कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एल एंड टी कस्ट्रक्श्न की स्मार्ट वर्ल्ड एंड कम्युनिकेशन बिजनेस इकाई को भारतीय सेना से एकीकृत नेटवर्क प्रबंधन प्रणाली स्थापित करने का अनुबंध मिला है। यह प्रणाली नेटवर्क ऑफ स्पेक्ट्रम (एनएफएस) के तहत देश भर में सशस्त्र बल नेटर्क के प्रबंधन, समर्थन और परिचालन के लिये है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News