इंडियन पोटाश लिमिटेड ने पीएम-केयर्स फंड में पांच करोड़ रुपये का योगदान किया

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 08:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली उर्वरक कंपनी इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) ने कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष का समर्थन करने के लिए पीएम-केयर्स फंड में पांच करोड़ रुपये योगदान किया हैं।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इसके बाद उर्वरक क्षेत्र के केन्द्रीय उपक्रमों का योगदान 32 करोड़ रुपये हो गया है।

रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने ट्वीट किया कि इससे कोरोनो वायरस के प्रकोप के मद्देनजर सरकार द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों को बल मिलेगा।
मंत्री ने राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (एनएफएल) और उर्वरक एवं रसायन त्रावणकोर लिमिटेड (फैक्ट) के कर्मचारियों द्वारा अपने एक दिन का वेतन क्रमशः 88 लाख और 50 लाख रुपये दान करने के लिए उन्हें बधाई दी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News