कोविड-19 महामारी: एनआरएआई ने मकान मालिकों से किया रेस्टोरेंटों का किराया माफ करने का अनुरोध

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 07:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस महामारी के चलते संकट से गुजर रहे रेस्टोरेंट उद्योग ने मकान मालिकों से अनुरोध किया है कि वे जून 2020 तक या जब तक लॉकडाउन के चलते कारोबार बंद रहता है, तब तक किराए और रखरखाव शुल्क को पूरी तरफ माफ कर दें।

भारतीय राष्ट्रीय रेस्टोरेंट संघ (एनआरएआई) ने मकान मालिकों को लिखे एक खुले पत्र में कहा है, ‘‘कोविड-19 के प्रकोप और सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के कारण हमारा उद्योग एक अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है, जिसने हमारे अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है। हम अपने अस्तित्व के लिए बेहद गंभीर लड़ाई लड़ रहे हैं और हम आपका तत्काल समर्थन चाहते हैं।’’
पत्र में कहा गया है, ‘‘हालांकि, यह बंद एक या दो महीने तक जारी रह सकता है, लेकिन हमें अपने पैरों पर खड़े होने में कई महीने लगेंगे। हम आपके समर्थन के बिना इस वक्त को काट नहीं पाएंगे।’’
इसके अलावा एनआरएआई ने दोबारा कारोबार शुरू होने पर मकान मालिकों से कुछ राहत देने का अनुरोध किया है। एनआरएआई पांच लाख से अधिक रेस्टोरेंट के हितों का प्रतिनिधित्व करता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News