वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में भारत का दबदबा, टाॅप 50 खिलाड़ियों में 7 भारतीय शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय बैडमिंटन का नाम अब तक सायना नेहवाल और पी वी सिंधु ने राैशन किया है, लेकिन अब साई प्रणीत, किदंबी श्रीकांत और एच एस प्रणय के पुरुष खिलाड़ी भी नए सितारे के रूप में उभरे हैं। विशेष रूप से, अगर बात श्रीकांत के बारे में की जाए तो वह भारतीय बैडमिंटन के लिए स्वर्ण युग हैं। ताजा जारी की गई वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) पुरुष रैंकिंग में भारत का दबदबा रहा। 

बीडब्ल्यूएफ के शीर्ष 50 खिलाडिय़ों की सूची में देखा जाए तो भारत सबसे ऊपर है। टाॅप 50 खिलाड़ियों में 7 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी शामिल हैं। इस मामले में भारत ने चीन की बराबरी कर ली है। चीन के भी 7 खिलाड़ी टाॅप 50 में शामिल हुए हैं। इसके अलावा डेनमाॅर्क के 6, कोरिया, मलेशिया, थाइपान आैर हांगकांग के 4-4 खिलाड़ी वर्ल्ड बैटमिंटन फेडरेशन के टाॅप 50 में शामिल हैं। 

टाॅप 50 में जगह बनाने वाले 7 भारतीय खिलाड़ी
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की रैंकिंग की सूची में एस श्रीकांत (विश्व के आठवें), एचएस प्रणय (15), अजय जयराम (17), साई प्रणित (1 9) समीर वर्मा (2 9), सौरभ वर्मा (32) और पी. कश्यप (46) शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News