टीम इंडिया को हार का बदला लेने के लिए वैस्‍टइंडीज से जीतना होगा दूसरा T20

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2016 - 03:07 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और वैस्‍टइंडीज दो टी20 मैचों की सीरिज के दूसरे मैच में रविवार को आमने-सामने होंगे। अमरीका के फ्लोरिडा शहर में खेली जा रही इस सीरिज में वैस्‍टइंडीज 1-0 से आगे है। दूसरा मैच का फ्लोरिडा शहर के लॉन्‍डरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क एंड स्‍टेडियम में खेला जाएगा। 
 
आज ले सकता है साल की सबसे बड़ी हार का बदला
कप्तान कोहली की कप्तानी में टैस्ट सीरीज़ में वैस्टइंडीज़ पर रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम अब टी20 में वैस्टइंडीज़ टीम से एक ऐसा बदला लेना चाहेगी जिसका इंतज़ार धोनी एंड कंपनी को पिछले 5 महीनों से है। जी हां इस साल की शुरूआत में वैस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम ने देश के वानखेडे क्रिकेट मैदान पर टीम इंडिया को हराकर वर्ल्ड टी20 से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
 
पहला मैच1 रन से हारा भारत 
लोकेश राहुल के टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक के बावजूद भारत को एविन लुईस के 5वें सबसे तेज शतक के कारण  यहां रनों की बरसात के बीच रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे पहले टी20 एकदिवसीय मैच में वैस्टइंडीज के खिलाफ एक रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अपना सिर्फ चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे राहुल ने 51 गेंद में 5 छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित शर्मा (62) के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (43) के साथ चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 4 विकेट पर 244 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News