आनंद वर्ष के सबसे चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट के लिए तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 12:05 PM (IST)

स्टेवांगर: 5 बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद अल्टीबाक्स नार्वे शतरंज टूर्नामैंट में इस वर्ष की अपनी पहली क्लासिकल प्रतियोगिता में दुनिया के अन्य दिग्गज ग्रैंडमास्टर के सामने अपनी चुनौती पेश करेंगे। 

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का चयन फरवरी में किया गया था। उस समय दुनिया के चोटी के दस खिलाडिय़ों को इसमें खेलने के लिए चुना गया और इस तरह से यह साल का सबसे चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट बन गया।  जब अंतिम चयन किया गया उसके बाद सर्गेई कार्जाकिन और अनीस गिरी की जगह शखरियार मामेदयारोव और डेंग लीरेन शीर्ष दस में शामिल हो गए।  इसमें भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की औसत रेटिंग 2797 है। 

कुल 4 खिलाड़ी 2800 से अधिक रेटिंग के हैंं। 3 विश्व चैंपियन अपनी चुनौती पेश करेंगे और एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसे खिताब का दावेदार नहीं माना जा सकता हो।  भारत के नंबर एक खिलाड़ी 47 वर्षीय आनंद अभी विश्व में सातवें नंबर पर है। उनकी रेटिंग 2786 है। वह प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है। अनीस गिरी (23 वर्ष) सबसे युवा खिलाड़ी है जबकि नार्वे के विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन (2832 रेटिंग) सबसे अधिक रेटिंग के खिलाड़ी हैं।  कार्लसन के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप के अपने मैचों के कारण आनंद नार्वेे में काफी लोकप्रिय हैं। वह तीसरी बार नार्वे शतरंज प्रतियोगिता में खेलेंगे।  

प्रतियोगिता में कार्लसन, अमेरिका के वेस्ली सो (2812), रूस के व्लादीमीर क्रैमनिक(2808), अमेरिका के फैबियानो कारूआना (28080, फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लागे्रव (2796), आर्मेनिया के लेव आरोनियन (2793), आनंद, अमरीका के हिकारू नकामुरा (2785), रूस के सर्गेई कार्जाकिन (2781) और नीदरलैंड के अनीस गिरी (2771) आदि हिस्सा लेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News