संघर्षपूर्ण मैच में ईरान के हाथों हारा भारत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 07:44 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय अंडर-17 विश्वकप फुटबॉल टीम को मॉस्को में चल रहे वैलेंटिन ग्रैनेटकिन मेमोरियल कप में ईरान के हाथों 0-1 की हार का सामना करना पड़ा। भारत का अब 15वें और 16वें स्थान के प्लेआफ मैच में ताजिकिस्तान के साथ 20 जनवरी को मुकाबला होगा जिससे पता लगेगा कि 16 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम आखिरी स्थान पर आने की शर्मिंदगी से बच पाती है या नहीं। 

भारतीय टीम ने मैच के शुरुआत में दबदबा बनाया लेकिन आठवें मिनट में अभिजीत सरकार खुले गोल का फायदा नहीं उठा पाए। मैच के 36वें मिनट में अमरजीत के सामने सिर्फ ईरानी गोलकीपर थे लेकिन अमरजीत भी चूक गए। चार मिनट बाद ही शरीफी ने ईरान के लिए बढ़त दिलाने वाला गोल दाग दिया। भारत के ज्योसाना ने 68वें मिनट में बराबरी का गोल करने का मौका गंवा दिया। ईरान ने इस तरह एक गोल के अंतर से यह मुकाबला जीत लिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News