‘15 अगस्त’ के खराब क्रिकेट रिकॉर्ड से उभरी टीम इंडिया, इतने साल बाद सुधरा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली : टीम इंडिया ने बीते दिनों लॉर्ड्स के मैदान पर ऐतिहासिक जीत हासिल की। खास बात यह रही कि पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम ने 15 अगस्त यानी भारत के स्वतंत्रता दिवस पर बढिय़ा प्रदर्शन किया। इतिहास टटोलें तो पता चलता है कि टीम इंडिया ने अब तक 15 अगस्त के दिन 5 बार टेस्ट में बल्लेबाजी की है। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले सभी टेस्ट में उन्हें इस दिन निराशा ही झेलनी पड़ी थी। 

- टीम इंडिया के लिए पहला मौका 1952 में आया था जब टीम इंडिया ओवल के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ खेल रही थी। बारिश प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने 49 रन पर ही पांच विकेट गंवा लिए थे।
- 2001 में गाले के मैदान पर टीम इंडिया श्रीलंका के सामने थी। 15 अगस्त को भारत की बल्लेबाजी थी तब टीम इंडिया महज 187 रन पर ऑल आऊट हो गई।
- 2014 में द ओवल पर एक बार फिर से टीम इंडिया 15 अगस्त को बल्लेबाजी के लिए उतरी। इस बार भी उन्हें निराशा मिली। पूरी टीम 148 रन पर ऑल आऊट हो गई।
- 2015 में एक बार फिर गाले के मैदान पर टीम इंडिया श्रीलंका के सामने थी। 15 अगस्त के दिन ही खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया 112 रन पर ऑल आऊट हो गई थी। 
- 2021 में अब लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया 15 अगस्त (टेस्ट का चौथा दिन) को 181 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि टीम इंडिया ने इससे अगले दिन बढिय़ा प्रदर्शन कर मैच जीत लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News