INDvsAUS सीरीज में हुए विवादों का T20 पर नहीं पड़ेगा असर: मैक्सवेल

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 11:35 AM (IST)

इंदौर: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने आज कहा कि पुणे के खिलाफ कल यहां 8 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच से पहले उनके खिलाड़ी उत्साह से भरे हैं और वह इस मुकाबले में जीत से मौजूदा T 20 में टीम के सफर की शुरूआत करना चाहेेंगे।  

मैक्सेवल ने कहा, ‘इस टीम की कप्तानी एक शानदार मौका है। मैं इस अवसर का फायदा उठाने को लेकर आशान्वित हूं।’ उन्होंने माना कि होलकर स्टेडियम का मैदान देश के अन्य स्टेडियमों की तुलना में छोटा है। उन्हें उम्मीद जताई कि इस मैदान पर खूब रन बनेंगे। मैक्सवेल ने एक सवाल पर इस बात से साफ इंकार किया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान खिलाडिय़ों के बीच तीखे वाक युद्ध का T 20 के मौजूदा संस्करण पर कोई विपरीत असर होगा।  

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैच से पहले हमारे खिलाड़ी खासे उत्साहित हैं। हम कल इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंंट में अपने सफर की शुरूआत करना चाहेेंगे। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि  पंजाब की कप्तानी में लगातार बदलाव का टीम के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News