स्पेन ने नीदरलैंड को हराया, अर्जेंटीना से 5वें-छठे स्थान के लिए खेलेगा

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2016 - 03:25 PM (IST)

लखनउ: स्पेन ने पुरूष जूनियर हाकी विश्व कप के क्लासिफिकेशन मैच में आज यहां पिछले साल के कांस्य पदक विजेता नीदरलैंड को 2-1 से हराया और अब 5वें और छठे स्थान के लिए उसका मुकाबला कल अर्जेंटीना से होगा।  स्पेन की तरफ लोरेन्स पियरा ग्राउ (30वें) और लुकास गर्सिया अलाकेड (34वें मिनट) ने पहले हाफ में गोल दागकर अपनी टीम को मध्यांतर तक 2-0 से आगे रखा।  

नीदरलैंड के लिये 64वें मिनट में जोरिट क्रून ने गोल किया लेकिन इसके बाद स्पेन की टीम ने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी।  इससे पहले 5वें से 8वें स्थान के क्लासिफिकेशन के पहले मैच में 2005 के चैंपियन अर्जेंटीना ने इंगलैंड को 3-0 से हराया। अर्जेंटीना की तरफ से निकोलस अकोस्टा (40वें मिनट), इग्नेसियो नेपोते (55वें मिनट) और माइको कैसेला (61वें मिनट) ने गोल किए।  

नीदरलैंड अब 7वें और 8वें स्थान के लिए इंगलैंड से भिड़ेगा।  उधर न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4-1 से हराकर नौवां स्थान हासिल किया। पाकिस्तान के स्थान पर आखिरी क्षणों में टूर्नामैंट में शामिल किए गएमलेशिया ने आस्ट्रिया को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर 11वां स्थान हासिल किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News