शाकिब ने हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा कारनामा करने वाले पांचवे बल्लेबाज बने

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्लीः बांग्लादेश के आॅलराउंडर शाकिब अल हसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच के दाैरान अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 5,000 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ शाकिब ने खास उपलब्धि हासिल कर ली है। शाकिब वनडे मैचों में पांच हजार रनों के साथ 200 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पांचबे बल्लेबाज बन गए हैं।

शाकिब को पांच हजारी बनने के लिए 17 रनों की जरुरत थी, जो उन्होंने 178वें मैच में 29 रनों की पारी खेलकर पूरे किए।  शाकिब से पहले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (13430 रन और 323 विकेट), दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (11579 रन और 273 विकेट) तथा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (8064 रन और 395 विकेट) और अब्दुल रज्जाक (5080 रन और 269 विकेट) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

शाकिब ने अबतक 178 मैच खेलकर 34.81 की आैसत से 5012 रन बनाए हैं। इस दाैरान उन्होंने 7 शतक आैर 34 अर्धशतक लगाए। वहीं गेदबाजी में 224 विकेट दर्ज कर चुके हैं। उनका वेस्ट प्रदर्शन 47 रन देकर 5 विकेट रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News