शादी नहीं अभी ग्रैंड स्लेम ही अहम: सेरेना

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 02:53 PM (IST)

मेलबोर्न: विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स हाल ही में मंगेतर एलेक्सिस ओहानियन के साथ सगाई के बंधन में बंधी हैं लेकिन उन्होंने साफ किया है कि उनका ध्यान अभी पूरी तरह से आस्ट्रेलियन ओपन पर है जो उनके लिए फिलहाल सबसे महत्वपूर्ण है।

सेरेना वर्ष 2017 के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन को जीतने पर अपना ध्यान लगा रही हैं क्योंकि इस जीत के साथ ही वह अपने 23 ग्रैंड स्लेम की उपलब्धि हासिल करने के साथ आस्ट्रेलिया की मार्गेट कोर्ट के ऑल टाइम रिकार्ड की भी बराबरी कर लेंगी। अमेरिकी खिलाड़ी ने गत वर्ष अपना 7वां विंबलडन खिताब जीतने के साथ स्टेफी ग्राफ के 22 एकल स्लेम की बराबरी कर ली थी। 

 मौजूदा समय की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार 35 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी इतिहास बनाने से एक कदम दूर है और उनका सपना मेलबोर्न में पूरा हो सकता है इसलिए वह अपनी सगाई और जीवन की नयी पारी शुरू करने के जश्न को भी फिलहाल कोई तरजीह नहीं देना चाहती हैं। सेरेना ने कहा कि  मैंने शुरूआत से ही कहा है कि मैं आस्ट्रेलियन ओपन के खत्म होने तक अपनी सगाई के बारे में कुछ नहीं सोचना चाहती हूं। मेरे लिए ग्रैंड स्लेम सबसे अधिक मायने रखता है।

सेरेना सोमवार से शुरू होने जा रहे आस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनसिस से भिड़ेंगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं सोचना चाहती हूं। मैं इस बारे में सोचकर अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहती हूं। मेरा ध्यान सिर्फ ट्रेनिंग, कार्डियो जैसी चीजों पर ही है।

गत वर्ष सेरेना का सत्र कुछ खास नहीं रहा था और पिछले सप्ताह वह ऑकलैंड में भी दूसरे ही राउंड में हारकर बाहर हो गई थीं। अमेरिकी खिलाड़ी के सामने आस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दौर में 19 वर्षीय उभरती हुई बेनसिस की चुनौती है जो पिछले साल आस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड तक पहुंची थी और सेरेना के साथ 2015 टोरंटो सेमीफाइनल में अपनी आखिरी मुलाकात में जीत दर्ज कर चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News