Rio में गोल्ड मेडल जीतने वाली एथलीट डोप परीक्षण में रही नाकाम

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 11:57 AM (IST)

पेरिस: रियो ओलिंपिक में महिला मैराथन का स्वर्ण पदक जीतकर कीनियाई एथलेटिक्स में नया अध्याय जोडऩे वाली जेमिमा सुमगोंग प्रतियोगिता से इतर डोप परीक्षण में नाकाम रही है। रिपोर्टों में यह दावा किया गया है। यह 32 वर्षीय धाविका मौजूदा लंदन मैराथन चैंपियन भी है। 

बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें अपने देश कीनिया में अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के परीक्षण में प्रतिबंधित ईपीओ के लिए पाजीटिव पाया गया है।  बीबीसी ने आईएएएफ के बयान का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि हम पुष्टि करते हैं कि इस सप्ताह जेमिमा सुमगोंग से जुड़ा डोपिंगरोधी नियम के उल्लंघन का मामला सामने आया है। इसमें कहा गया है, ‘‘इस एथलीट का कीनिया में किसी नोटिस दिए बिना परीक्षण किया गया जिसमें वह ईपीओ के लिये पाजीटिव पायी गई।

सुमगोंग ने पिछले साल तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद लंदन मैराथन जीती थी। वह इसके बाद रियो ओलिंपिक में भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही थी और इस तरह से ओलिंपिक में मैराथन का खिताब जीतने वाली पहली कीनियाई महिला एथलीट बनी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News