अमरीकी ओपन के अगले दौर में पहुंचे नडाल और फेडरर, फोगनिनी टूर्नामेंट से बाहर

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2017 - 01:38 PM (IST)

न्यूयार्क:  राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने अमरीकी ओपन के अगले दौर में प्रवेश किया जिससे दोनों के बीच सेमीफाइनल की संभावना बनी हुई है, वहीं इटली के विवादास्पद खिलाड़ी फैबियो फोगनिनी को महिला अंपायर के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी करने के लिये टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।   

31 वर्षीय नडाल ने अर्जेंटीना के लियोनार्डो मेयर को 6-7 (3/7), 6-3, 6-1, 6-4 से पराजित कर ब्यूनस आयर्स के इस 59वें नंबर के खिलाड़ी पर जीत का रिकार्ड 4-0 कर दिया। अब वह क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए यूक्रेन के एलेक्सांद्र डोलगोपोलोव से भिड़ेंगे जिनके खिलाफ उनका रिकार्ड 6-2 है।  वहीं 5 बार के चैम्पियन फेडरर ने 31वें वरीय फेलिसियानो लोपेज को 6-3, 6-3, 7-5 से मात देकर इस स्पेनिश खिलाड़ी के खिलाफ पिछले 13 मुकाबलों में 13वीं जीत दर्ज की। अब फेडरर का सामना फिलिप कोलश्रेबर से होगा जिन्हें वह 11 बार शिकस्त दे चुके हैं।  फेडरर को पहले दो मुकाबलों में फ्रांसेस टियाफो और मिखेल यूज्नी के खिलाफ लगातार 5 सेट खेलने पड़े। लेकिन शनिवार को उन्होंने आसानी से लोपेज को हराकर 16वीं बार चौथे दौर में प्रवेश किया।   

इसके बाद उन्होंने कहा कि अगले दौर में पहुंचकर खुश हूं। यहां खेलना अच्छा अहसास हैं। पहले दो दौर में मुझे थोड़ा जूझना पड़ा लेकिन आज थोड़ा आसान रहा। जर्मनी के 33वें वरीय कोलश्रेबर ने आस्ट्रेलिया के जान मिलमैन को 7-5, 6-2, 6-4 से हराया।   आस्ट्रेलिया के छठे वरीय डोमिनिच थिएम ने फ्रांस के एड्रियन मानारिनो पर 7-5, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज कर 4 साल में तीसरी बार अंतिम 16 में प्रवेश किया। थिएम अब अर्जेंटीना के 2009 के चैम्पियन जुआन मार्टिन डेल पोत्रो से भिड़ेंगे जिन्होंने स्पेन के रोबर्टो बतिस्ता अगुट को 6-3, 6-3, 6-4 से हराया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News