मोदी ने दी खेल दिवस पर दी शुभकामनाएं, बोले- देश में खेल और खेल भावना चमकती रहे

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2016 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर देशवासियों और सभी खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि मैं खेल दिवस के मौके पर देशभर में सभी खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि खेल और खेलभावना हमारे समाज में इसी तरह से चमकती रहे।

मोदी ने साथ ही प्रतिष्ठित हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मैं महान ध्यानचंद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी महान हॉकी खिलाड़ी की प्रतिभा का गुणगान किया था। गौरतलब है कि रविवार को भी पीएम मोदी ने रियो ओलिंपिक में पदक जीत कर लाए खिलाड़ियों से मुलाकात की थी और काफी समय तक उनसे बातचीत की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News