PCB अगले सप्ताह BCCI को कानूनी नोटिस भेजेगा: नासिर

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 03:17 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने से भारत के इनकार के कारण हुई हानि की क्षतिपूर्ति के लिए बीसीसीआई को अगले सप्ताह कानूनी नोटिस देगा।   

पीसीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि बोर्ड के कानूनी सलाहकार सलमान नसीर ने कानूनी लड़ाई की तैयारी के लिए हाल ही में लंदन का दौरा किया।  उन्होंने कहा कि वह मुआवजे का दावा करने की तैयारियों के लिए वहां गए थे । हमने बीसीसीआई अधिकारियों को पहले ही बता दिया है कि हम उनके खिलाफ मुआवजे का दावा ठोकेंगे। अधिकारी ने कहा कि मुआवजे का दावा उस राजस्व की भरपाई के लिए होगा जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला होने पर पाकिस्तान को मिलता। 

अधिकारी ने कहा कि यदि बीसीसीआई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए अपनी सरकार से मंजूरी नहीं मिलती तो यह पीसीबी की समस्या नहीं है चूंकि आईसीसी स्वतंत्र ईकाई है और इसके सदस्यों को एक दूसरे के साथ करार का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने संचालन और राजस्व के वितरण के बिग थ्री माडल का विरोध नहीं किया था क्योंकि उसने भारत के साथ एमआेयू पर करार किया था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News