IPL 2013 मैच फिक्सिंग: BCCI ने पाक अंपायर रऊफ को 5 साल के लिए किया बैन

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2016 - 04:38 PM (IST)

मुुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने शुक्रवार को यहां पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ को भ्रष्टाचार का दोषी करार देते हुए 5 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया।  
 
बीसीसीआई के मुख्यालय में बोर्ड की अनुशासनात्मक समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बोर्ड ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि रऊफ समिति के सामने पेश नहीं हुये लेकिन उन्होंने 15 जनवरी को अपना पक्ष रखा था और फिर 8 फरवरी को अपना लिखित बयान भी भेजा था। बोर्ड ने कहा कि समिति ने रऊफ के लिखित बयान और साथ ही जांच आयुक्त की रिपोर्ट पर गंभीरता से विचार करने के बाद रऊफ को बीसीसीआई के भ्रष्टाचार रोधी नियम के तहत दुव्र्यवहार और भ्रष्टाचार का दोषी पाया है।   
 
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर एवं अंपायर रऊफ पर कार्रवाई के तहत 5 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है और इस अवधि के दौरान वह बोर्ड के किसी भी क्रिकेट गतिविधि या उससे मान्यता प्राप्त या अन्य किसी रूप से जुड़े हुए क्रिकेट मैच में अंपायरिंग नहीं कर सकेंगे।   

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News