ब्राजील ने बोलिविया को 5-0 से पीटा

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 09:32 AM (IST)

नताल (ब्राजील): ब्राजील फुटबॉल टीम ने स्टार स्ट्राइकर नेमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अमरीका 2018 विश्वकप क्वलिफाइंग मुकाबले में बोलिविया को 5-0 से पीट दिया। 

गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में नेमार ने एक गोल करने के अलावा दो गोल करने में भी मदद की। ब्राजील की तरफ से नेमार ने 10 वें, फिलिप कौतिन्हो ने 25 वें, फिलिप लुईस ने 38 वें, गेब्रियल जीसस ने 43 वें और रोर्बटो फिरमिनो ने 75 वें मिनट में गोल किए।  

24 वर्षीय बार्सिलोना के सुपरस्टार नेमार 77 मैचों में अब तक 49 गोल कर चुके हैं। इस मैच में बोलिविया के डिफेंडर डूक की कोहनी नेमार के सिर में जा लगी जिसके बाद उनके सिर से काफी तेज खून बहने लगा। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। नए मैनेजर टिटे के नेतृत्व में ब्राजील की यह लगातार तीसरी जीत है और अब वह 9 मैचों में 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News