तियानजिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में चैंपियन बनीं शारापोवा

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 02:24 PM (IST)

तियानजिन: विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने करीब ढाई वर्ष के अपने उतार चढ़ाव से भरे सफर के बाद आखिरकार यहां तियानजिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खिताबी कामयाबी हासिल कर ली। 

चीन के तियानजिन में रविवार को खेले गये महिला एकल फाइनल में रूसी खिलाड़ी ने बेलारूस की एरीना सबालेंका को 7-5, 7-6 से पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा किया। ढाई वर्ष बाद यह शारापोवा का पहला खिताब है जो 15 महीने डोपिंग के लिये निलंबन झेलने के बाद वापसी कर रही हैं।  

पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल में पहुंची सबालेंका को शारापोवा ने करीब दो घंटे तक चले संघर्षपूर्ण मैच में पराजित किया। शारापोवा ने वर्ष 2015 में आखिरी बार इटालियन ओपन का खिताब जीता था। यह रूसी खिलाड़ी का करियर में 36वां डब्ल्यूटीए खिताब भी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News