जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचे श्रीकांत, प्रणय और समीर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 02:20 PM (IST)

टोक्यो: भारतीय शटलरों किदांबी श्रीकांत, एच एस प्रणय और समीर वर्मा ने विजयी शुरूआत करते हुए अपने अपने पुरूष एकल मुकाबले जीतकर यहां जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।  8वीं वरीय श्रीकांत ने पुरूष एकल के पहले दौर में चीन के तियान हुवेई के खिलाफ एक घंटे चार मिनट तक संघर्ष किया और 21-15 12-21 21-11 से तीन गेमों में जाकर जीत अपने नाम की। अन्य एकल खिलाड़ी एच एस प्रणय ने भी विजयी शुरूआत की और डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को 37 मिनट में 21-12 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। 

 पुरूषों में समीर भी विजयी शुरूआत करने में सफल रहे और थाईलैंड के खोसित फेतप्रदाब को 40 मिनट में 21-12 21-19 से मात दी। हालांकि एकल के अन्य खिलाड़ियों में मकाबूत चुनौती माने जा रहे सौरभ वर्मा और बी साई प्रणीत पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गये हैं।  

सौरभ को अपने पहले ही मैच में सातवीं सीड चीन के लिन डैन का सामना करना पड़ गया। हालांकि उन्होंने पहला गेम 21-11 से जीतकर बढिय़ा शुरूआत की लेकिन अनुभवी चीनी खिलाड़ी ने फिर 11-21, 21-15, 21-13 से जीत अपने नाम कर ली। वहीं प्रणीत को कोरिया के ली डोंग कियून ने एक घंटे 25 मिनट के संघर्ष में 21-23, 21-17, 21-14 से मात देकर बाहर कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News