शूटिंग में जीतू राय ने जीता गोल्‍ड मेडल, अमनप्रीत ने हासिल किया सिल्‍वर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्‍ली: आईएसएसएफ शूटिंग वल्र्ड कप में बुधवार को भारत के मशहूर शूटर जीतू राय ने गोल्‍ड मेडल जीता। दिल्‍ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जीतू ने 50 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में यह मेडल जीता। प्रतियोगिता की व्‍यक्तिगत चैंपियनशिप में यह भारत का पहला गोल्‍ड है. इस इवेंट का सिल्‍वर मेडल अमनप्रीत सिंह ने हासिल किया।

इससे पहले, जीतू ने मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था। भारतीय शूटर ने कुल 216.7 अंक अर्जित किए थे। इस इवेंट का गोल्‍ड मेडल जापान के तोमोयुकी मात्‍सुदा ने वल्र्‍ड रिकॉर्ड के साथ जीता था। उन्‍होंने 240.1अंक हासिल किए जबकि वियतनाम के विन होआंग 236.6 अंक के साथ सिल्‍वर मेडल अपने नाम करने में सफल रह। जीतू राय और हिना सिद्धू ने टूर्नामेंट की 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News