चोटिल श्रीजेश इस तरह उठा रहे जूनियर वर्ल्ड कप का फायदा

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 08:59 AM (IST)

लखनउ: इस साल अक्तूबर में एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के बाद से टखने की चोट से जूझ रहे भारतीय कप्तान पीआर श्रीजेश मौजूदा पुरूष जूनियर हाकी विश्व कप का इस्तेमाल सिर्फ अपने रिहैबिलिटेशन के लिए ही नहीं बल्कि खेल से संन्यास लेने के बाद अपने करियर के विकल्प ‘कोचिंग’ के लिए भी कर रहे हैंं।  

श्रीजेश जूनियर विश्व कप में गोलकीपिंग सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं, उन्हें लगता है कि इससे उनके अलावा जूनियर गोलकीपर विकास दहिया और कृष्ण बी पाठक को लंबे समय में इसका फायदा होगा।   

श्रीजेश ने यहां कहा कि मुझे एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के दौरान लगी चोट के लिए रिहैबिलिटेशन करना था, तभी मुझे ध्यान आया कि मैं जूनियर टीम के साथ ट्रेनिंग क्यूं न कर लूं। मैंने कोचिंग स्टाफ और रोलेंट ओल्टमैंस से इसके बारे में पूछा और उन्होंने सहर्ष सहमति जता दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News