इंगलैंड के खिलाफ तीसरा टैस्ट मैच भी जीत सकती है टीम इंडिया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 09:09 AM (IST)

नई दिल्ली:  इंगलैंड और भारत का तीसरा टैस्ट मैच 26 नवंबर से खेला जाना है। इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है और इंगलैंड टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी, लेकिन इस स्टेडियम में भारत के पिछले रिकार्ड को देखते हुए हरा पाना इंगलैंड टीम के लिए आसान नहीं हैं। 

मोहाली में भारत और इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में भारत ने 3 टैस्ट मैच खेले हैं। 
-पहला टेस्ट मैच दोनों देशों के बीच वर्ष 2001 में खेला गया था जिसमें भारत को 10 विकेट से जीत मिली थी। 
-दूसरा टैस्ट मैच वर्ष 2006 में खेला गया था जिसे भारत ने 9 विकेट से जीता था।
-तीसरा टेस्ट मैच वर्ष 2008 में खेला गया था जो ड्रॉ रहा था। 

मोहाली में भारत ने अब तक कुल 12 टैस्ट मैच
मोहाली में भारत ने अब तक कुल 12 टैस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे 6 मैचों में जीत हासिल हुई है और 5 मैच ड्रॉ रहे हैं, हांलाकि भारत इस स्टेडियम में सिर्फ एक मुकाबला हारा है जो कि वर्ष 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टैस्ट खेला था। इसके बाद से आज तक भारत इस मैदान पर कोई भी टैस्ट मैच नहीं हारा है। इस मैदान पर भारत ने अपना आखिरी मुकाबला वर्ष 2015 में द. अफ्रीका के खिलाफ खेला था और उसे 108 रन से जीता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News