जूनियर विश्वकप हॉकी टूर्नामेंट: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 08:24 PM (IST)

नई दिल्ली: मेजबान भारत ने मनदीप सिंह के 55 वें मिनट के गोल की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की कड़ी चुनौती पर सोमवार को पूल डी में 2-1 से काबू पाते हुए पुरुष जूनियर विश्वकप हॉकी टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारत ने इससे पहले कनाडा को 4-0 से और इंंग्लैंड को 5-3 से हराया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका को हराने में उसे पसीना बहाना पड़ गया। दिन के अन्य मैचों में आस्ट्रेलिया, बेल्जियम और हालैंड ने अपने अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।  भारत की जीत में हरजीत सिंह ने 11 वें और मनदीप सिंह ने 55 वें मिनट में मैदानी गोल किए। दक्षिण अफ्रीका का एकमात्र गोल काइल लॉयन कैचेट ने 28 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किया। 

मैच में 28 वें मिनट में बराबरी हो जाने के बाद भारत को विजयी गोल के लिए 55 वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा। भारत ने फिर शेष 15 मिनट में अपनी एक गोल की बढ़त का बचाव कर लिया।   मेजबान टीम की यह तीसरी जीत रही और वह पूल डी में नौ अंकों के साथ शीर्ष पर रहा। भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर चुकी थी। इस पूल से क्वार्टर फाइनल में जाने वाली दूसरी टीम का फैसला मंगलवार को इंग्लैंड और कनाडा के मैच के बाद होगा। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के एक बराबर तीन-तीन अंक है लेकिन गोल औसत में इंग्लैंड बेहतर स्थिति में है और उसका दावा मजबूत है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News