भारत ने मलेशिया को 2-0 से हराया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 05:24 PM (IST)

काकामिगाहारा: भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां महिला एशिया कप में आखिरी मिनटों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को अपने पूल ए के तीसरे और आखिरी मैच में मलेशिया को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।   

यहां काकामिगाहारा कावासाकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दोनों टीमें पहले हाफ में गोल करने में नाकाम रही। दूसरे हाफ के शुरुआत में ही मलेशिया ने पेनल्टी कार्नर हासिल किया। लेकिन भारतीय गोलकीपर रजनी ने इसे विफल कर दिया। इसके बाद कुछ मिनट बाद ही भारतीय टीम को भी पेनल्टी कार्नर मिला। लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा पाई।   

तीसरा क्वार्टर भी गोलरहित रहने के बाद भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में शानदार वापसी की और मैच के 54वें मिनट में फारवर्ड वंदना कटारिया ने शानदार मैदानी गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके एक मिनट बाद ही 55वें मिनट में गुरजीत कौर ने पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 2-0 कर दिया। मैच में और कोई गोल नहीं हो सका और भारत ने 2-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News