हीना का हिजाब पहनकर खेलने से इंकार, नहीं लेंगी ईरान में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2016 - 09:53 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय पिस्टल निशानेबाज हीना सिद्धू ईरान में सभी महिला एथलीटों के लिए अनिवार्य हिजाब नियम के कारण एशियाई एयरगन निशानेबाजी चैंपियनशिप से हट गई हैं। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी का मानना है कि खिलाड़ियों को हिजाब पहनने के लिए बाध्य करना खेल भावना के खिलाफ है।


हीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि खेल मानवीय प्रयास के प्रदर्शन की नुमाइंदगी होता है। इससे हमारी मजबूती, इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय की योग्यता दिखता है। यही कारण है कि मैं प्रतियोगिताओं में भाग लेती हूं और मैं इससे कम के लिए भाग नहीं ले सकती हूं। लेकिन मैं अपनी निजी राय का राजनीतिकरण भी नहीं चाहती।  चैम्पियनशिप दिसंबर में ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित की जाएंगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News