Watch Video: थम गई सबकी सांसे, बाल-बाल बचे हार्दिक पांड्या

Thursday, Sep 21, 2017 - 07:00 PM (IST)

कोलकाताः भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच यहां के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। भारत ने आॅस्ट्रेलिया के सामने 253 रनों का चुनाैतीपूर्ण लक्ष्य रखा। मैच के दाैरान एक ऐसा हादसा देखने को मिला, जिसने सबकी सांसे रोक दी। यह हादसा उस दाैरान हुआ जब मैच का 47वां ओवर कोल्टर नाइल फेंकने आए। 

हो सकता था बड़ा हादसा
नाइल के इस ओवर की चाैथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने जोरदार शाॅट मारा आैर गेंद नॉन-स्ट्राइ पर खड़े हार्दिक पांड्या को जा लगी। पांड्या के हेलमेट पर जैसे ही गेंद लगी वह एकदम जमीन पर गिर पड़े। मैदान में माैजूद सभी खिलाड़ी सन्न रह गए। गेंद लगने के बाद पांड्या काफी देर तक मैदान में बैठे रहे आैर फिर उन्होंने खेलना शुरु किया। इसी बीच टीम के फिजियो भी मैदान में पहुंचे थे। लेकिन हेलमेट पर गेंद लगने की वजह से पांड्‍या गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। 

 

 

 

Advertising