दिल्ली और गुजरात के मैच में ताबड़तोड़ छक्कों से टूटा 7 साल पुराना रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, May 05, 2017 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्ली: टी 20 का सीजन 10 में एक के बाद एक रिकार्ड बनता जा रहा है। उसी तरह  दिल्ली और गुजरात टीम ने भी 7 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जी हां, दिल्ली के फिरोज शाह कोटला ग्राउंड पर दिल्ली और गुजरात के मुकाबले के दौरान 31 छक्के लगे, जो किसी भी टी 20 मैच में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है।

इस मैच में दिल्ली की ओर से सर्वाधिक 20 छक्के, जबकि गुजरात की पारी में 11 छक्के लगे। दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 97 रनों की जोरदार पारी के दौरान सबसे ज्यादा 9 छक्के उड़ाए। संजू सैमसन ने 61 रनों की पारी में 7 छक्के लगाए। 

बता दें कि रिषभ पंत (97) और संजू सैमसन (61) विस्फोटक अर्धशतकों से दिल्ली ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए गुजरात को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में गुरुवार को 7 विकेट से हराकर टी 20 का सीजन 10 से बाहर कर दिया और प्लेआफ में बने रहने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।  दिल्ली के सामने गुजरात का 7 विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर था। लेकिन पंत और सैमसन ने कोटला मैदान में 16 गगनचूंबी छक्कों की ऐसी बरसात की कि गुजरात के खिलाड़ियों बगले झांकने के लिए मजबूर हो गए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मात्र 63 गेंदों में 143 रन की मैच जिताऊ विस्फोटक साझेदारी की। दिल्ली ने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 214 रन बनाकर मैच एकतरफा अंदाज में निपटा दिया और टूर्नामेंट में 10 मैचों में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News