BCCI ने सहवाग को कहा- टीम इंडिया के कोच के लिए अप्लाई करो

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले का करार चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म होने जा रहा है। ऐसे में बीसीसीआई ने नए कोच के चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके लिए बोर्ड ने आवेदन मंगवाए हैं। इसी बीच ये खबर आ रही है कि सहवाग को बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने टीम इंडिया का कोच बनने को लेकर आवेदन करने को कहा है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हमने आईपीएल के दौरान सहवाग से बातचीत की थी और उनसे भारतीय टीम के कोच के लिए आवेदन के लिए कहा था। वहीं सहवाग ने इस बात को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक किसी ने आवेदन के लिए नहीं कहा है।

अनिल कुंबले अभी टीम के कोच हैं, उन्होंने कार्यालय के दौरान भारतीय टीम ने लगातार 5 टेस्ट मैच सीरीज जीती। इतना ही नहीं टीम इंडिया टेस्ट की नंबर वन टीम भी बनीं। लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी बीसीसीआई कुंबले से खफा हैं क्योंकि कुंबले और विराट कोहली ने हाल ही में वेतन बढ़ाने की मांग की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News