नेमार के बैन के खिलाफ कैस पहुंचा ब्राजील

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2015 - 02:57 PM (IST)

रियो डी जेनेरो: ब्राजील फुटबाल संघ ने अपने स्टार खिलाड़ी और सेलेकाओ कप्तान नेमार पर लगे अंतरराष्ट्रीय निलंबन को घटाने के लिए खेल पंचाट(कैस) से अपील की है।  
 
बार्सिलोना फारवर्ड नेमार पर जून में कोपा अमेरिका के दौरान चार मैचों का प्रतिबंध लगाया गया था। नेमार के खिलाफ यह मैच कोलंबिया के खिलाफ मैच में रेफरी के निर्णय पर सवाल उठाने और बहस करने के कारण लगाया गया था। ब्राजील इस मैच में 0-1 से हारकर बाहर हो गया था।   
 
इस प्रतिबंध के बाद से नेमार 4 में से 2 मैचों का निलंबन पूरा कर चुके हैं। ब्राजील अब खेल पंचाट से उनके निलंबन की अवधि को घटाने की अपील कर रहा है। नेमार पर यह निलंबन स्पर्धात्मक मैचों पर लगा है ऐेसे में वह न्यूजर्सी में कोस्टा रिका और अमेरिका के खिलाफ मैसाचुसेट्स में होने वाले दोस्ताना मैचों में खेलने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैचों में निलंबन के कारण 23 वर्षीय ब्राजीली खिलाड़ी अगले महीने चिली और वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले 2018 के विश्वकप क्वालिफायर में नहीं खेल पाएंगे। 
 
ब्राजील संघ ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) से दो बार निलंबन घटाने की अपील की थी लेकिन इस सुनवाई के विफल होने के बाद राष्ट्रीय संघ ने केस से अपील की है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News