INDvsZIM T20: भारत ने जिम्बाब्वे को 54 रनों से हराया

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2015 - 03:16 AM (IST)

हरारे: शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की जोरदार पारियों के बाद लैफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के स्पिन जाल में फंसकर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और भारत ने मेजबान टीम से पहला ट्वंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 54 रन से जीतकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 
 
भारत ने 5 विकेट पर 178 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद जिम्बाब्वे को 7 विकेट पर 124 रन पर थाम दिया। पटेल ने 4 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी में मात्र 17 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि हरभजन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। भारत ने इस दौरे में लगातार चौथी जीत हासिल की।
 
कप्तान एवं ओपनर अजिंक्या रहाणे ने 33, मुरली विजय ने 34, विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा ने नाबाद 39, मनीष पांडे ने 19 और स्टुअर्ट बिन्नी ने 11 रन बनाए। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने दिशाहीन गेंदबाजी करते हुए 13 वाइड सहित कुल अतिरिक्त 25 रन दे डाले। केदार जाधव ने 7 गेंदों में 9 रन और हरभजन सिंह ने 3 गेंदों में नाबाद 8 रन बनाए। कप्तान रहाणे और विजय ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 64 रन की तेज-तर्रार सांझेदारी की। रहाणे ने फिर उथप्पा के साथ दूसरे विकेट के लिए 18 रन जोड़े। 
 
उथप्पा और मनीष पांडे ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन की सांझेदारी की। उथप्पा ने जाधव के साथ चौथे विकेट के लिए 23 रन और बिन्नी के साथ 5वें विकेट के लिए 16 रन जोड़े। जिम्बाब्वे की ओर से क्रिस मोफू 4 ओवर में 33 रन पर 3 विकेट लेकर सबसे सफल रहे। जिम्बाब्वे ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 रन की अच्छी शुरूआत की लेकिन इसके बाद हरभजन और पटेल के कमाल से मेजबान टीम ने 98 रन तक अपने 7 विकेट गंवा दिए। ओपनरों हैमिल्टन मसाकाद्जा (28) और चामू चिभाभा (23) ही भारतीय गेंदबाजों के सामने कुछ संघर्ष कर पाए।  अन्य बल्लेबाज तो मैदान पर आए और कुछ देर में ही वापस चल दिए। 
 
चाल्र्स कोवैंट्री और सिकंदर रजा ने 10-10 रन बनाए जबकि प्रॉस्पर उत्सेया ने नाबाद 13 और नेविले मेदिजवा ने नाबाद 14 रन बनाए। जिम्बाब्वे ने इसके साथ हरारे में लगातार 9 ट्वंटी-20 मैच गंवा दिए हैं। भारत की 2014 ट्वंटी-20 विश्व कप के बाद यह पहली ट्वंटी-20 जीत है। पटेल और हरभजन के अलावा तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 8 रन पर एक विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 22 रन और संदीप शर्मा ने 3 ओवर में 34 रन दिए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News