ह्यूज के बल्ले और जर्सी को एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचाएंगी चुरिम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2015 - 11:01 AM (IST)

काठमांडू: नेपाल की रिकार्डधारी पर्वतारोही चुरिम शेरपा ने मृतक आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलीप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए तीसरी बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई शुरू कर दी है और वह खिलाड़ी की जर्सी और बल्ले को सबसे शीर्ष पर स्थापित करेंगी। 31 वर्षीय चुरिम ने कहा यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगी कि ह्यूज के बल्ले और उनकी दो जर्सियों को शिखर तक पहुंचा सकूं।’’ 
 
फिलीप की पिछले वर्ष नवंबर में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू मैच के दौरान तेज गेंदबाज सीन एबॉट की बाउंसर लगने से मौत हो गई थी। चुरिन ने वर्ष 2011 में एक ही हफ्ते के अंदर 12 और 19 मई को दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर अपना नाम गिनीज बुक रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया था। चुरिन पिछले वर्ष आए भयानक चक्रवात के बाद फिर से विश्व के सबसे ऊंचे शिखर पर चढ़ाई करने वाले 350 पर्वताराहियों के दल में शामिल हैं। वर्ष 1953 में न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी और नेपाल के शेरपा तेनजिंग नार्गे ने सबसे पहले माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी जिसके बाद से चार हजार लोग यहां तक पहुंच चुके हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News