वर्ल्ड कप के फाइलन में भी छाए रहे सचिन

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2015 - 04:34 PM (IST)

मेलबर्न: अब उनके हाथ में बल्ला नहीं होता है लेकिन दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं और इसकी एक बानगी आज यहां तब देखने को मिली जब वह आईसीसी प्रशासकों के साथ विश्व कप फाइनल के समापन समारोह में भाग लेने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उतरे। 
 
आस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर 7 विकेट से जीत के बाद समापन समारोह में भाग लेने वाले लोगों में सबसे बड़ा नाम तेंदुलकर का था। तेंदुलकर का लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।  प्रस्तोता मार्क निकोलस समारोह में हिस्सा लेने वाली हस्तियों के नाम पर पढ़ रहे थे। इनमें आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन भी शामिल थे। उन्होंने जैसे ही तेंदुलकर का नाम लिया लोगों ने तालियां बजाकर खुशी जताई। इस भारतीय बल्लेबाज ने भी हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया। विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर इस 41 वर्षीय बल्लेबाज ने मैन आफ द मैच जेम्स फाकनर और मैन आफ द टूर्नामेंट मिशेल स्टार्क को ट्राफियां सौंपी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News