आेबामा के ‘राष्ट्रीय आइकन’ कहने से मिल्खा खुश

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2015 - 06:24 PM (IST)

नई दिल्ली: दिग्गज धावक मिल्खा सिंह ने आज कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति बराक आेबामा का उनके नाम का जिक्र ‘राष्ट्रीय आइकन’ के रूप में करना काफी संतोषजनक है क्योंकि यह उनके जैसे प्रेरणादायी व्यक्ति ने कहा है। भारत के दौरे के तीसरे और अंतिम दिन सिरी फोर्ट आडिटोरियम में टाउन हाल में लोगों को संबोधित करते हुए आेबामा ने मिल्खा और महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम के अलावा कुछ अन्य भारतीयों का जिक्र उपलब्ध्यिां हासिल करने वालों के रूप में किया और कहा कि हिम्मत और मानवतावादी मूल्य दोनों देशों को एकजुट करते हैं। 
 
 मिल्खा ने कहा, ‘‘जो लोग देश के भले के लिए जीते हैं और जो देश को गौरवांवित करते हैं वे हमेशा लोगों के दिलों में रहते हैं।’’ मिल्खा ने चंडीगढ़ में अपने घर से से कहा, ‘‘मुझे बेहद खुशी है कि उन्होंने मेरे नाम का जिक्र मैरीकोम और शाहरूख खान के साथ किया। यह सुखद आश्चर्य है कि उन्हें मेरा नाम याद है और उन्होंने मेरे नाम का जिक्र राष्ट्रीय आइकन में से एक के रूप में किया। इसके लिए उन्हें धन्यवाद।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News