सलाखों के पीछे पहुंच सकता है ये क्रिकेटर, जारी हुआ वारंट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्ली:अकसर विवादों में बने रहने वाले बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर अराफात सनी अपनी खुद की गलती की वजह से सलाखों के पीछे पहुंच सकते है। दरअसल, उन पर दहेज मांगने का आरोप है और बांग्लादेश की एक अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

ये है पूरा मामला
दरअसल, इसी साल 20 जनवरी को एक महिला ने सनी अराफात की पत्नी होने का दावा किया था। उस महिला ने अराफात के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए कहा था कि उन्होंने शादी के बाद उनके परिवार से  20 लाख रुपए दहेज के रूप में मांगे थे। इसके बाद सनी और उनकी मां के खिलाफ पुलिस ने विमेन एंड चिल्ड्रन प्रवेंशन एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। 

जमानत याचिका भी की गई रद्द 
इस आरोप की वजह से ढाका के मेट्रोपॉलिटेन मजिस्ट्रेट जाकिर हुसैन टीपू ने बांग्लादेशी गेंदबाज के खिलाफ मामले की सुनवाई करने के बाद वारंट जारी कर दिया। अराफात के वकील के अनुसार उन्होंने कोर्ट के सामने आज की सुनवाई स्थगित कर तारीख बढ़ाने का आवेदन दिया था लेकिन कोर्ट ने उसे स्वीकार नहीं किया। इसके साथ ही उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी गई और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News