गुरदास मान के एक पंजाबी गाने ने बदल दी इस भारतीय क्रिकेटर की जिंदगी

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2017 - 03:08 PM (IST)

मुंबई: भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन क्रिकेट के अलावा गाने सुुनने में भी काफी रुचि रखते हैं। इंग्लैंड में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खूब चल रहा है। शानदार फार्म में चल रहे धवन ने कामेडियन विक्रम साठ्ये के चैट शो वाट द डक पर अपने कैरियर के दिलचस्प पलों को साझा किया है। 

उन्होंने यह भी बताया कि नाकामियों से पार पाने के लिये वह कैसे अध्यात्म और आत्मविश्वास का सहारा लेते हैं। सूफी संगीत के शौकीन धवन ने कहा, ‘‘मैं 21 बरस की उम्र से सूफी संगीत सुन रहा हूं। मुझे गजलों का बहुत शौक है चाहे वह जगजीत सिंह की हो या गुलाम अली की । गुरदास मान का गीत ‘मांवां ठंडियां छांवां’ काफी प्रेरणास्पद है।’’

बता दें कि धवन का यह शो वीडियो आन डिमांड सेवा वियू पर प्रसारित होगा। विज्ञप्ति के अनुसार धवन ने बताया कि ऑस्टेलिया के खिलाफ जब वह पहली पारी खेलने उतरे थे तो कितने नर्वस थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News