दिल्ली शिक्षा विभाग ने जारी किए 2019-20 के लिए दाखिलों संबंधित निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्ली (सरिन्दर पाल सैनी): दिल्ली शिक्षा विभाग के अधीन कई सरकारी सहायता प्राप्त और म्युनिसिपल निगम के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल भी आते हैं, जिनमें से 5वी और 8वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थियों की आगे वाली कक्षा के दाखिले की जिम्मेदारी दिल्ली शिक्षा विभाग की होती है। इसे मुख्य रखते पिछले दिनों दिल्ली के लुडलो कैंसल स्कूल में शिक्षा निर्देशक डा. सरोज सेन की अध्यक्षता में शिक्षा आधिकारियों की अहम बैठक हुई, जिसमें 2019 -20 के अकादमिक वर्ष के लिए इन स्कूलों को दिशा -निर्देश जारी किए गए।

इन दिशा -निर्देशों में कहा गया कि आगे वाली कक्षा में दाखिले के लिए पड़ोस में पड़ते स्कूलों को ही पहल दी जाए। विद्यार्थी को अपने नए स्कूल जाने के समय पर कोई रेलवे लाईन या मुख्य सड़क न पार करनी पड़े। स्कूलों की अलाटमैंट करने समय विद्यार्थियों के पिछले स्कूल में पढ़े गए माध्यम का ख़्याल रखा जाए।
विभाग ने अपने दिशा-निर्देशों में यह भी कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि दोनों स्कूल नजदीक -नजदीक हों।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News